चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने 15 जिलों के योजना बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति कर दी है। इनकी सूची CM भगवंत मान ने ट्वीट कर सांझा की है। जिन जिलों में चेयरमैन नियुक्त किए गए, उनमें पठानकोट, गुरदासपुर, कपूरथला, होशियारपुर, रूपनगर, SAS नगर, संगरूर, मलेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, बरनाला, मोगा, फरीदकोट, तरन तारन और फिरोजपुर शामिल है।
IAS की मीटिंग के बाद जारी की लिस्ट
CM भगवंत मान ने यह सूची आज उनसे मिलने पहुंचे पंजाब के कई IAS से मीटिंग के बाद जारी की। गौरतलब है कि करीब 50 से अधिक IAS के एक प्रतिनिधिमंडल ने CM से पंजाब विजिलेंस द्वारा की गई कार्रवाई पर आपत्ति जताई है। दरअसल, बीते दिनों पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने कई IAS और PCS को इंडस्ट्रियल प्लॉट आवंटन घोटाले में नामजद किया।
फिर करीब 7 IAS और PCS अफसरों को गिरफ्तार भी किया। सूत्रों के अनुसार आज मीटिंग में IAS ने CM मान से विजिलेंस कार्रवाई के दौरान उचित विधि की पालना नहीं किए जाने की बात रखी है। CM ने उन्हें उचित और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया है।