लखनऊ। लखनऊ के पॉश के गोमती नगर के विशाल खंड में दबंगों में एक मेजर के घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। मेजर का नाम अभिनीत सिंह है। अभिनीत का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने घर के बगल स्थित होटल में तेज आवाज में चल रहे डीजी को बंद करने को कहा था।
ये बात दबंगों को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने पहले मेजर के परिवार वालों को धमकाया और इससे भी मन नहीं भरा तो घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। कार के धूं धूंकर जलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उधर मामले में पुलिस ने मेजर अभिनीत सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।