City NewsRegional

शिरडी साईं के दर्शन को जा रही सवारियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 10 की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल मुंबई से सटे उल्हासनगर से कई श्रद्धालु बस से शिर्डी साईं बाबा के दर्शन करने के लिए निकले थे। बस में 50 यात्री मौजूद थे। लेकिन सिन्नर-शिरडी हाईवे पर पाथेर गांव के पास बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर होने की वजह से यह भीषण दुर्घटना हुई है।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक दोनों ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस दुर्घटना की वजह से बस में कई यात्री बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। उधर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नासिक-शिरडी हाईवे पर हुई दुर्घटना पर शोक जताया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की है। इसके अलावा सीएम ने इस भीषण सड़क हादसे की जांच के भी आदेश दिए हैं।मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घायलों को सरकारी खर्च पर जरूरी इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH