Regional

बिहार में सामान की पैसे मांगने पर दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में शुक्रवार को सामान के पैसे मांगने पर एक दुकानदार की पीट-पीटकर ह्त्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि तेघड़ा प्रखंड के गौडा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे फूल कुमार राय चाय, पान की दुकान चलाते हैं। कहा जा राजा है कि शुक्रवार की रात कुछ युवक राय की दुकान पर पहुंचे और चाय पीकर पान खाई और जाने लगे।

इस दौरान दुकानदार ने उनसे पैसे मांगे, जो युवकों को नागवार लगा और वे भड़क गए तथा दुकान में तोड़फोड़ करने लगे। इसका विरोध दुकानदार ने किया। आरोप है कि युवकों ने दुकानदार को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।

तेघड़ा के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है तथा प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH