मुंबई। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में नाकाम साबित हुईं हैं। इससे मेकर्स को काफी नुक्सान उठाना पड़ा है। ऐसे में म्यूजिक कंपनी ‘टी-सीरीज’ के मालिक और फिल्म प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने उन एक्टर्स को निशाने पर लिया है जो अपनी फीस कम करने को तैयार नहीं हैं।
भूषण कुमार ने कहा कि, “ज्यादातर एक्टर बाजार को समझते हैं और उसी के हिसाब से पैसे लेते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी फीस को लेकर अड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि निर्माता अब उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं क्योंकि बड़े बजट की फिल्मों में कई लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है और यह मेकर्स के लिए सही नहीं है, खासकर तब जब एक्टर ने अच्छी-खासी कमाई कर ली हो।
उन्होंने आगे कहा कि, ‘अभी भी कुछ एक्टर हैं, जो अपनी फीस कम करने से मना कर देते हैं। वो कहते हैं, हम तो इतना ही लेंगे वरना नहीं करेंगे…तो हम उनके साथ काम नहीं कर रहे हैं। हम उनको बोल रहे हैं। मत करो हमें भी आपके साथ काम नहीं करना। हम नुकसान के लिए क्यों करेंगे ? आप 2025 करोड़ ले लो और हम नुकसान भरें फिल्म का।