हैदराबाद। हैदराबाद में एक पालतू कुत्ते के भौंकने पर डर के चलते एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूदने के बाद 23 साल के एक फ़ूड डिलीवरी बॉय की मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजवान लुंबिनी रॉक कैसल अपार्टमेंट में शोभा नामक ग्राहक को खाना पहुंचाने गया था, तभी घंटी बजाने पर शोभा का जर्मन शेफर्ड कुत्ता भौंकने लगा और रिजवान पर झपट पड़ा। कुत्ते से बचने के लिए रिजवान तीसरी मंजिल से कूद गए।
बंजारा हिल्स थाने के पुलिसकर्मी एम नरेंद्र ने बताया कि जब रिजवान खाना पहुंचाने गए थे, तभी कुत्ता दरवाजे से बाहर आकर उन पर झपट पड़ा। रिजवान खुद को बचाने के लिए दौड़े तो कुत्ते ने उनका पीछा किया, जिसके बाद वह तीसरी मंजिल से कूद गए। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाय गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।