Top NewsUttar Pradesh

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में टीम यूपी ने जीता प्रथम पुरस्कार, सीएम योगी ने दी बधाई

लखनऊ। कर्नाटक के हुबली धारवाड़ में 12 से 16 फरवरी तक आयोजित हुए 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में उत्तर प्रदेश की टीम ने प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। फोक सॉन्ग कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम यूपी के सभी सदस्यों को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए यूपी के युवाओं की टीम को बधाई देते हुए कहा कि लोक गीत श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान व प्रतिभाशाली युवा साथियों ने हमारी लोक संस्कृति का राष्ट्रीय पटल पर मानवर्धन किया है। उत्तर प्रदेश की टीम को हृदय से बधाई। बता दें कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया था।

महोत्सव के इस वर्ष का थीम, ‘विकसित युवा, विकसित भारत’ था। महोत्सव के दौरा इनोवेशन, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य और शांति के विविध क्षेत्रों से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। इसके अलावा एक विशेष योगथन का भी आयोजन किया गया। महोत्सव में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से 7,500 युवा कर्नाटक के हुबली धारवाड़ पहुंचे थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH