Sports

टीम इंडिया को झटका, पीठ की चोट के कारण श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर

नई दिल्ली। भारतीय मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए कहा कि श्रेयस अय्यर, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर गए हैं और उनके स्थान पर रजत पाटीदार को शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच बुधवार को राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा।

अय्यर की चोट कितनी गहरी है, इससे उबरने में कितना वक्त लगेगा, इस बारे में फिलहाल पता नहीं लगा पाया है। अब वह अपने रिहेब के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH