EntertainmentRegional

कर्नाटक के बेलगावी में ‘पठान’ की स्क्रीनिंग रोकने की कोशिश, 30 हिंदू कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज

बेलगावी। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बीच कर्नाटक में बेलगावी के सिनेमाघरों में बुधवार को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान की स्क्रीनिंग को रोकने की कोशिश करने और हिंसा में शामिल होने के आरोप में कम से कम 30 हिंदू कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदू कार्यकर्ताओं ने स्वरूपा और नर्तकी थिएटरों पर धावा बोल दिया और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। उन्होंने बहिष्कार के आह्वान के बावजूद फिल्म की रिलीज की निंदा की और बैनर फाड़ दिए। सिनेमाघरों के आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

बेलागवी में खादेबाजार पुलिस ने 30 हिंदू कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कुछ को हिरासत में लिया है। पुलिस विभाग ने सिनेमाघरों के पास कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) के एक प्लाटून को भी तैनात किया है। ।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH