नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज मोहम्मद सिराज दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं। बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में सिराज 729 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (727 पॉइंट्स) दूसरे स्थान पर और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (708 पॉइंट्स) तीसरे स्थान पर हैं।
सिराज ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 21 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 20.73 की औसत से 38 विकेट झटके हैं। हाल ही में सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन में से दो वनडे मैच खेले, जिसमें 5 विकेट लिए। इससे ठीक पहले श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 9 विकेट लेकर तहलका मचाया था।
वहीं बल्लेबाजी में जोरदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल अब वनडे में सबसे ऊंची रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। पिछले चार वनडे में तीन शतक जमाने वाले गिल अब 734 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर हैं। उन्हाेंने 20 स्थान की छलांग लगाई है। वहीं विराट कोहली 727 पॉइंट्स के साथ सातवें और कप्तान रोहित शर्मा 719 पॉइंट्स के साथ नौवें नंबर पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 887 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं।