Entertainment

ओपनिंग डे पर ‘पठान’ ने की 51 करोड़ की बंपर कमाई, ‘बाहुबली 2’ का रिकार्ड तोड़ा

मुंबई। शाहरुख खान की फिल्‍म ‘पठान’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। ओपनिंग डे पर ‘पठान’ ने 51 करोड़ रुपये की महाबंपर कमाई करते हुए ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और नॉन हॉलिडे रिलीज के मामले में हिंदी में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है। शाहरुख खान 4 साल बाद पर्दे पर वापस आई हैं और फैंस की बेसब्री सिनेमाघरों में जश्‍न का रंग ले चुकी है।

‘पठान’ को दर्शकों का ही नहीं, बल्कि फिल्म क्रिटिक्स का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दर्शक थिएटरों में फिल्म देख सीटियां बजाते और नाचते नजर आ रहे हैं। फिल्‍म में सलमान खान का करीब 20 मिनट लंबा कैमियो है, ऐसे में फैंस के लिए यह डबल बोनान्‍जा की तरह है।

‘पठान’ ने तगड़ी ओपनिंग के मामले में 2019 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ को भी पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म ने रिलीज वाले दिन 50 करोड़ कमाए थे। हालांकि, हॉलीडे रिलीज के मामले में अभी भी हिंदी में सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड यश स्टारर ‘केजीएफ 2’ के नाम है। ‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’ ने हिंदी में ओपनिंग डे पर 52 करोड़ रुपये कमाए थे।

250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को देशभर में 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था लेकिन अब जनता की डिमांड को देखते हुए मिड नाइट शोज भी शुरू कर दिए गए हैं। 26 जनवरी से यशराज फिल्म्स ने देशभर में ‘पठान’ के शोज रात 12.30 बजे तक बढ़ा दिए हैं। यानी अभी कमाई और और तगड़ी होनी है। साफ है कि ‘पठान’ दो दिनों में ही 100 करोड़ रुपये आसानी से कमा लेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH