Sports

IND VS AUS: अश्विन-जडेजा की फिरकी आगे कंगारुओं का सरेंडर, पारी और 132 रन से मिली हार

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हरा दिया है। दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। आश्विन ने पांच जबकि जडेजा ने 2 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 177 रन ही बनाए थे, तब रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए थे जबकि आश्विन के खाते में तीन सफलताएं आईं थीं। जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बना डाले। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 120, अक्षर पटेल ने 84 और रवींद्र जडेजा ने 70 रनों की पारी खेली. पहली पारी में भारत को 223 रनों की बढ़त मिली।

लेकिन टीम इंडिया ने जैसे ही दूसरी पारी में बॉलिंग शुरू की, कंगारू टीम ने घुटने टेक दिए. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH