इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को कंगारू टीम ने नौ विकेट से अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने मैच के तीसरे दिन ही आज शुक्रवार को एक विकेट पर 78 रन बनाकर हासिल कर लिया।
इसी के साथ कंगारू टीम ने सीरीज के अंतर को कम कर दिया है। भारत के खिलाफ इस मुकाबले से पहले कंगारू टीम 2-0 से पीछे थी। अब स्कोर 2-1 है। टीम इंडिया होल्कर स्टेडियम में पहली बार कोई टेस्ट मैच हारी है।
इससे पहले उसने 2016 में न्यूजीलैंड को यहां 321 रन से हराया था। वहीं, 2019 में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से शिकस्त दी थी। होल्कर स्टेडियम में ही नहीं बल्कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को पहली बार टेस्ट में हार मिली है। कप्तानी करते हुए पांच टेस्ट में उन्हें चार में जीत मिली है। एक मैच वह हारे हैं।
कोई भी टीम 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी
भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बना लिए थे। उसे 88 रनों की बढ़त मिली थी। इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। उसने 75 रन की बढ़त बनाई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में कंगारू टीम ने 18.5 ओवर में एक विकेट पर 78 रन बनाकर मैच को जीत लिया।