BusinessScience & Tech.

फेसबुक पर रील्स बनाने वालों के लिए खुशखबरी, वीडियो की टाइम लिमिट बड़ी

नई दिल्ली। मेटा ने फेसबुक पर क्रिएटर्स के लिए कुछ नए ‘क्रिएटिव एक्सप्रेशन’ फीचर लॉन्च किए हैं, जिसमें 90 सेकंड तक की रील बनाने की क्षमता भी शामिल है, जो पहले केवल 60 सेकंड तक सीमित थी।

आपको बता दें कि इससे पहले फेसबुक पर रील्स बनाने के लिए यूजर्स को सिर्फ 60 सेकंड ही मिलते थे। कंपनी ने इस बड़े अपडेट की घोषणा मेटा फॉर क्रिएटर्स अकाउंट से की। टाइम लिमिट बढ़ने के साथ ही क्रिएटर्स को एक और बड़ा फीचर मिल गया है।

अब क्रिएटर्स अपने फोन की मेमोरी से बड़े ही आसानी से रेडी मेड रील भी बना सकते हैं। यानी अगर आप ने अपने फोन की गैलरी में कोई वीडियो सेव करके रखा है तो उसे भी रील्स में अपलोड किया जा सकता है।

फेसबुक के यह दोनों फीचर ठीक उसी तरह से काम करते हैं जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में वीडियो क्रिएटर्स को फीचर मिलते हैं। कंपनी ने एक नया ग्रूव्स फीचर भी पेश किया, जो ऑटोमैटिक रूप से यूजर्स के वीडियो में मोशन को गाने की बीट पर सिंक करता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH