Top NewsUttar Pradesh

उमेश पाल हत्याकांड: पहली गोली चलाने वाला विजय उर्फ उस्मान चौधरी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे शूटरों में से एक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया है। जिले के कौंधियारा इलाके में हुई मुठभेड़ में विजय उर्फ उस्मान चौधरी को पुलिस ने मार गिराया। उस्मान ने ही उमेश पाल पर सबसे पहली गोली चलाई थी। उस्मान पर 50 हजार रु का इनाम था। इससे पहले 27 फरवरी को बदमाश अरबाज को पुलिस ने  एनकाउंटर में ढेर कर दिया था।

बताया जा रहा है कि इलाके में पुलिस सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान उस्मान और उसके गैंग की ओर से फायरिंग की गई। पुलिस ने बचाव के लिए जवाबी फायरिंग की। जिसमें उस्मान गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं, एनकाउंटर में एक सिपाही भी घायल हो गया। सिपाही का इलाज जारी है। आज उमेश पाल की हत्या का दसवां दिन है। प्रयागराज पुलिस और STF लगातार छापेमारी कर रही है।

बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी। हमले में उमेश पाल।के साथ तैनात दो सिपाहियों की भी गोली लगने से मौत हो गई थी। हत्याकांड का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिसमें उमेश पाल अपनी गाड़ी से उतरते हैं और घात लगाए बदमाश उनपर गोलियों की बौछार कर देते हैं।

वहीं विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि इस हत्याकांड में शामिल माफिया को हम मिट्टी में मिला देंगे। उनके इस बयान से साफ था कि सभी शूटरों को या तो गिरफ्तार किया जाएगा या फिर उनका एनकाउंटर किया जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH