पटना: लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड आवास पर सीबीआई की टीम छापा मारा है। घर के बाहर एक नोटिस चस्पा है। रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत में जमीन लेने के मामले में सीबीआई जांच कर रही है।
जाने क्या है पूरा मामला –
मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) घोटाला मामले में राबड़ी देवी से पूछताछ कर रहे हैं। यह मामला पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार को 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई कथित नियुक्तियों से जुड़ा है।
CBI ने मई 2022 में लालू के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दो बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव समेत लालू के करीबियों और परिजनों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी। राबड़ी देवी आवास पर ही हैं, जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी विधानसभा की कार्यवाही के लिए निकल चुके हैं।
घर के बाहर राजद कार्यकर्ता का प्रदर्शन जारी-
राबड़ी देवी के घर के बाहर राजद कार्यकर्ता जुट गए। वे सीबीआई की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। कार्यकर्ता शर्ट उतारकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यकर्ता शर्ट उतारकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यकर्ता सीबीआई और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं। राबड़ी देवी के आवास पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।