Entertainment

हिन्दू रीति-रिवाज़ से बजेगी स्वरा भास्कर के शादी कि शहनाई

हिंदू रीति-रिवाज से होगी स्वरा भास्कर की शादी स्वरा भास्कर कोर्ट मैरिज के बाद छत्तीसगढ़ में अपनी फिल्म ‘मिसेज फलानी’ की शूटिंग कर रही थीं। अब शूटिंग खत्म होने के बाद स्वरा अपनी शादी की तैयारियों में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं।

बता दें कि, स्वरा के परिवार के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है, ‘स्वरा डेस्टिनेशन वेडिंग की बजाय दिल्ली में अपने नाना और नानी के घर शादी करेंगी। ये एक इंटीमेट इमोशनल वेडिंग होगी। शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। होली के बाद शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। सभी जश्न में शामिल होने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।

स्वरा भास्कर की शादी में हल्दी, मेहंदी, संगीत और फिर रिसेप्शन सभी फंक्शन होंगे। फ्रेंड्स और परिवार के लोगों को निमंत्रण भी भेज दिया गया है, कार्ड में लिखा है, ‘हमसे जुड़ें और हमारी खुशियों में साझा हों। इस बसंत में जो ‘पागलपन’ है वो हम हैं।

स्वरा भास्कर अपने एक ट्वीट में इस बात का इशारा किया था कि वो मार्च में शादी करेंगी। स्वरा ने लिखा था ‘एक होने वाली दुल्हन/नई दुल्हन ! हम शादी का फुल जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। पूरा प्लान सेट है । आप सोच नहीं सकते कि मैं कितनी मितव्ययी होने वाला हूं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH