Uttar Pradesh

उमेश पाल हत्याकांड: पांच राज्यों के पचास ठिकाने पर एसटीएफ की छापेमारी, बढ़ाई गई इनामी राशि

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों की धर पकड़ के लिए प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीम लगातार ताबतोड़ छापेमारी कर रही है। यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम अतीक अहमद के बेटे और अन्य शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पांच राज्यों के पचास ठिकाने पर छापेमारी कर चुकी है। लेकिन अबतक बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बदमाश नेपाल भाग चुके हैं। इस मामले में अब अतीक अहमद के बेटे समेत 5 आरोपियों पर इनाम की राशि को बढ़ा दिया गया है। इन लोगों पर ईनामी राशि को बढ़ाकर अब ढाई लाख रुपया कर दिया गया है। डीजीपी डीएस चौहान ने इस बाबत घोषणा की।

डीजीपी डीएस चौहान ने इस हत्याकांड पर जानकारी देते हुए मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद, अरमान, गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद गुलाम और सब्बीर पर इनामी राशि को 50-50 हजार से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दिया गया है। जो भी इनकी जानकारी देगा उनके पहचान को गुप्त रखा जाएगा। बता दें कि शूटआऊट को कुल 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन अबतक पुलिस बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है। इस बाबत पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही इस घटना में शामिल बदमाशों के घरों पर योगी सरकार का बुल्डोजर लगातार चलाया जा रहा है।

बता दें कि इस हत्याकांड में शामिल एक बदमाश की आज पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है। वहीं इससे पहले अरबाज नाम के बदमाश की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH