RegionalSpiritual

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में होली की धूम, बाबा महाकाल ने खेली फूलों से होली

धार्मिक नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में होली के उत्सव की शुरुआत हो चुकी है। रविवार को महिला भक्त मंडलों द्वारा बाबा महाकाल के साथ होली खेलने के बाद फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी पर आज (सोमवार) को भस्म आरती के दौरान भगवान को 40 क्विंटल अलग-अलग तरह के फूल चढ़ाकर फूलों से बाबा महाकाल के साथ भक्तों ने होली खेली।

बीते कई वर्षों से मंदिर में यह होली खेली जा रही है। सोमवार को सैकड़ों भक्तों ने भगवान के साथ होली खेल कर अपने आपको धन्य महसूस किया। कल बाबा महाकाल के दरबार में हर्बल गुलाल से होली खेली जाएगी। आज सोमवार को भस्म अर्पित करने के बाद भगवान ने निराकार से साकार रूप में दर्शन दिए।

महाराष्ट्र के भक्त ने अर्पित किए 40 क्विंटल फूल

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज सोमवार को होने वाली भस्म आरती के दौरान फाग उत्सव की धूम देखने को मिली। महाराष्ट्र से आए एक भक्त ने बाबा के फाग उत्सव में 40 क्विंटल फूल अर्पित किए। भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल ने फूलों की होली खेलकर फाग उत्सव मनाया। नंदी हॉल में भी जमकर भक्तों ने एक दूसरे पर फूल बरसाए और फाग उत्सव का आनंद लिया। आज शाम खेली जाएगी भसेम होली।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH