नई दिल्ली। शराब नीति घोटाले के आरोपी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
दरअसल, शराब नीति घोटाले की जांच कर रही CBI ने दो दिनों की रिमांड खत्म होने के बाद आज सोमवार को एक बार फिर मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से अदालत ने उन्हें 20 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया है।
कोर्ट ने जेल प्रशासन से कहा कि विपासना केंद्र में जाने की मांग पर विचार कर सकते हैं। सीबीआइ ने मीडिया में चल रहीं खबरों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी मामले का राजनीतीकरण कर रही है। एक ओर जहां मामला कोर्ट में चल रहा है तो दूसरी तरफ सीबीआइ की कार्रवाई को अवैध बताया जा रहा है। अदालत ने सिसोदिया से पूछा कि क्या वह जेल से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश होना चाहेंगे?
बताया जा रहा है कि अदालत द्वारा 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के फैसले के बाद मनीष सिसोदिया ने भागवत गीता, डायरी व पेन उपलब्ध कराने की मांग की है। कोर्ट ने सिसोदिया को दवा ले जाने की अनुमति दी है।