नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम के वाईजैक मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने तीन ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूद हैं। शुभमन गिल आज बिना कोई रन बनाए पवेलियन वापस लौट गए।
टीम इंडिया ने पहला मैच 5 विकेट से जीता था। टीम इंडिया के लिए इस मैच में रोहित शर्मा ने वापसी की है। वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को मौका मिला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी की वापसी हुई है जोस इंग्लिस की जगह। उधर ग्लेन मैक्सवेल की जगह नाथन एलिस को टीम में जगह मिली है।