Top NewsUttar Pradesh

समय व गुणवत्ता से पूरे हों काम: सीएम योगी

अयोध्या। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों को लेकर बैठक की। श्रीराम जन्मभूमि पथ कैसा होगा, उस पर किस प्रकारसे विकास कार्य होंगे। इसकी भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पत्थरों की गुणवत्ता और आपूर्ति के बारे में जानकारी ली। जन्मभूमि पथ पर यात्री सुविधाओं के बारे में कार्यदाई संस्था के अधिकारी और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से भी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने विकास प्राधिकरण द्वारा टेढ़ी बाजार पर बन रहे मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया। सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन ( बड़ी बुआ,महोबरा बाजार ROB 112,111B) का भी निरीक्षण किया। सर्किट हाउस में भोजन के उपरांत आयुक्त सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठककर सभी कार्य गुणवत्ता पूर्वक और जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य लक्ष्य से पहले पूर्ण कर लिए जाएं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH