International

पाकिस्तान पर एक और आफत, नहीं होगी 24/7 गैस की आपूर्ति, उद्योग-धंधे होंगे चौपट

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में अभी तक आवाम को आटे-दाल के लिए तरसना पड़ रहा था, लेकिन अब इन्हें पकाने का संकट भी खड़ा होने लगा है। पाकिस्तान में गैस की भारी कमी देखी जा रही है। हालात ऐसे हो चले हैं कि इस मुल्क के पास अपने नागरिकों के लिए पर्याप्त गैस भी नहीं बची है। पाकिस्तान के पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसादिक मलिक ने कहा है कि अब 24/7 गैस की आपूर्ति संभव नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ऊर्जा के लिए प्राकृतिक गैस पर अत्यधिक निर्भर है। ऐसे में पाकिस्तान बिगड़ते आर्थिक संकट के बीच लोड-शेडिंग एक दैनिक घटना बन गई है। रमजान के दौरान स्थिति और खराब हो गई है। पाकिस्तान के पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसादिक मलिक ने कहा कि हम 24 घंटे गैस उपलब्ध नहीं करा सकते हैं, क्योंकि हमारे भंडार कम हो गए हैं। कराची में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि सहरी और इफ्तार के दौरान गैस लोड-शेडिंग खत्म हो जाएगी।

पाकिस्तान में मौजूदा गैस संकट इतना है कि गरीबों को पर्याप्त गैस मिल नहीं रही है, जबकि अमीरों को इसके लिए और पैसे खर्च करेंगे होंगे। कराची चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुहम्मद तारिक यूसुफ की मानें तो पाकिस्तान में अमीरों और गरीबों का गैस बिल अलग कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि मुल्क में अमीरों को अब अधिक भुगतान करना होगा।

यही नहीं, गैस की कमी के चलते उद्योगों पर भी संकट खड़ा हो गया है। कराची चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने उद्योगों को गैस की आपूर्ति की कमी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कहा गया है कि उद्योग बिना गैस के काम नहीं कर सकते हैं और मजबूरन उत्पादन रोकना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कराची में गैस लोड शेडिंग के मुद्दे ने हाल ही में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भी ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस मसले पर शहबाज शरीफ ने संबंधित अधिकारियों को कमोडिटी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा कि गैस की आपूर्ति की प्रक्रिया की निगरानी की जानी चाहिए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH