Top NewsUttar Pradesh

आखिरी बार बेटे असद का चेहरा देखना चाहती है शाइस्ता परवीन, सादे कपड़ों में पुलिस तैनात

प्रयागराज। यूपीएसटीएफ के एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का शव प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। सूत्रों से जानकारी मिली है कि असद की मां शाइस्ता परवीन आखिरी बार अपने बेटे का चेहरा देखना चाहती है। ऐसे में पुलिस कसारी मसारी कब्रिस्तान के पास सादे कपड़ों में तैनात हो गई है।

असद के अंतिम संस्कार की प्रकिया के दौरान पुलिस को चौकन्ना रहने को कहा गया है। अगर शाइस्ता परवीन असद को देखने के लिए आती है तो पुलिस शाइस्ता परवीन को मौके से ही गिरफ्तार कर लेगी। इस बीच अतीक अहमद ने यह कबूल किया है कि उमेश पाल मर्डर केस की पूरी साजिश उसी ने रची है। अतीक पूछताछ में बताया है कि उमेश पाल के अपहरण का केस आख़िरी चरण में पहुंच चुका था और उमेश पाल जिस तरह खुलेआम हमारे खिलाफ बोल रहा था उससे गलत मैसेज जा रहा था। इसलिए हमने तय किया कि अगर उमेश को दिन-दहाड़े नहीं मारा गया तो फिर हमारे नाम का ख़ौफ़ ख़त्म हो जाएगा।

उमेश पाल हत्या मामले में अतीक और अशरफ को 4 दिनों की पुलिस रिमांड दी गई है। पुलिस इस मामले में दोनों से पूछताछ कर रही है। इसी पूछताछ के दौरान अतीक ने उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग की बात कबूल की है। हालांकि पूछताछ के दौरान एक बार फिर वह अपने बेटे असद का नाम लेकर रो पड़ा। उसने कहा कि असद की कोई गलती नहीं थी, सब मेरी गलती थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH