मुंबई। AIMIM के विधायक मुफ्ती मोहम्द इस्माइल ए खालिक ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है और कहा है कि वे एक पागल जैसा सपना देख रहे हैं। AIMIM विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ए. खालिक ने कहा है कि, ”यूपी के हालात सभी जानते हैं. लोग कानून को हाथ में ले रहे हैं। अगर आप कानून को दरकिनार कर कोई फैसला लेते हैं तो कहा जा सकता है कि आप तानाशाही चला रहे हैं… यह आपके और देश के लिए ठीक नहीं है। अगर आप सोचते हैं कि 2-4 लोगों को मार कर आप सारे मुसलमानों को डरा देंगे। यह एक पागल का सपना है। ऐसा कभी नहीं होगा।”
इससे पहले भी ओवैसी के इस विधायक ने भड़काऊ बयान दिया था। मालेगांव की एक सभा में उन्होंने कहा था कि ‘शहर में गोलीबारी की एक घटना हुई तो इसमें एफआईआर क्यों नहीं हुई? विभाग को ध्यान रखना चाहिए कि अगर हम शांति बनाए रखना जानते हैं, तो ये भी जानते हैं कि शांति कैसे जाती है। हमने चूड़ियां नहीं पहनी हुई है।’
मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने कहा कि मेरा सवाल है विभाग से अगर शहर में गोली चलती है, तो कोई केस दर्ज क्यों नहीं किया? क्या शहर के लोग पागल हैं। गोली चलती है और एफआईआर दर्ज नहीं होती। हम समझते हैं कि क्या हालात है। इस तरह अगर होता रहा तो शहर की जनता चुप नहीं बैठेगी।