NationalTop News

राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी आवास, ट्रक में भरकर ले गए सामान

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नई दिल्ली स्थिति सरकारी बँगला छोड़ दिया है। राहुल गांधी आज अपना सारा सामान ट्रक में भरकर ले गए हैं। इससे पहले 14 अप्रैल के दिन राहुल गांधी ने अपने बंगले व कार्यालय के कुछ सामानों को अपनी मां सोनिया गांधी के आवास पर भेजा था। जानकारी के मुताबिक अब वो अपनी मां सोनिया गांधी के साथ शिफ्ट होने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो शुक्रवार के दिन राहुल गांधी बचा हुआ सामान भी बंगेल से उठाकर ले गए। इस बंगले के बाहर एक ट्रक में राहुल गांधी के सामान को बाहर जाते देखा गया था।

बता दें कि कराबी दो दशक से राहुल गांधी इस बंगले में रह रहे थे। सूत्रों के मुताबिक अपना कार्यालय बदलने के बाद वह पहले से ही अपनी मां और कांग्रेस पार्टी की संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ उनके 10 जनपथ स्थित आवास पर रहना शुरू कर चुके हैं।

गौरतलब है कि 23 मार्च के दिन सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी ठहराया था। इस मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई थी। इस कारण वे अयोग्य सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए गए थे। इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने उनको 22 अप्रैल तक बंगला खाली करने को कहा था।ऐसे में सजा को रद्द करने की अपील करते हुए राहुल गांधी ने सूरत की मिजिस्ट्रेट कोर्ट में आदेश को चुनौती दी। इस चुनौती को कोर्ट ने रद्द कर दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH