International

प्लेन से आया 1 अरब 23 करोड़ रुपये का सोना, एयरपोर्ट पर उतरते ही हुआ गायब

नई दिल्ली। आपने दुनियाभर में चोरी की कई घटनाएं सुनीं होंगी लेकिन जिस चोरी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसके बारे में सुनकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे। जो चोरी हुई है वह सोने से भरा बड़ा सा कंटेनर है जिसमें 1 अरब 22 करोड़ रुपए का सोना था। जानकारी के मुताबिक सोना एक एयरपोर्ट से दूसरी जगह तो आया था लेकिन उसके बाद कहां चला गया किसी को नहीं पता चला।

घटना टोरंटो के मेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बताई जा रही है। यहां पर एक कार्गो में 1 अरब 22 करोड़ का सोना आया था लेकिन एयरपोर्ट से सोना कहां गायब हो गया किसी को नहीं पता। कोई नहीं बता पा रहा है कि आखिर यह सोना कहां गया और कौन ले गया। चोरी की घटना को स्थानीय पुलिस ने कंफर्म किया है। पुलिस के अनुसार, यर्सन एयरपोर्ट पर 17 अप्रैल को सोने से भरा एक कंटेनर आया था लेकिन जब इसे आगे की कार्रवाई कर मालिक को सौंपने की बारी आई तो यह गायब हो गया।

पुलिस ने आगे बताया कि कंटेनर प्लेन से पियर्सन एयरपोर्ट पर पहुंचा था क्योंकि जब यह आ गया था तब इसे देखा गया था। लेकिन जब प्लेन को अनलोड किया गया तो सोना किसी को भी नहीं मिला और वह गायब हो गया था। इसे कब और किसने निकाला था यह कोई भी देख नहीं पाया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अभी कुछ भी बताने से मना कर दिया है। सोने के कंटेनर की चोरी की जांच चल रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH