National

पीएम मोदी को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पूछताछ में किया ये खुलासा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान जेवियर के तौर पर हुई है जिसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। कोच्चि सिटी पुलिस कमिश्नर के सेतु रमन ने बताया कि पीएम मोदी को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जेवियर को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि धमकी देने की वजह नीजि दुश्मनी थी।

दरअसल, आरोपी ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि पड़ोसी से उसकी नीजि दुश्मनी थी और वो पीएम मोदी को पत्र के जरिए धमकी देकर उसे फंसाना चाहता था। के सेतु रमन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को फोरेंसिक की मदद से ढूंढ निकाला। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कोच्चि दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 2060 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके तहत दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक कंट्रोल भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के रोड शो में 15,000 और युवम-23 कार्यक्रम में 20,000 लोगों के आने की उम्मीद है। युवम-23 के प्रतिभागी केवल मोबाइल फोन ला सकते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH