Sports

बीसीसीआई ने विराट कोहली पर लगाया इतना बड़ा जुर्माना, साथी खिलाड़ियों को भी नहीं बख्शा

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने विराट कोहली और उनकी टीम को एक बहुत बड़ा झटका दे दिया है। विराट पर रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है।

बीसीसीआई ने ये जुर्माना सिर्फ कप्तान विराट कोहली पर नहीं बल्कि पूरी टीम पर लगाया है । कोहली पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं, आरसीबी के अन्य खिलाड़ियों को भी सजा मिली है। उनके मैच फीस का 25 फीसदी हिस्सा काटा गया है। आईपीएल की ओर से जारी बयान में यह बताया गया कि आरसीबी की टीम राजस्थान के खिलाफ समय पर पूरे ओवर नहीं डाल सकी। सीजन में टीम ने दूसरी बार ऐसा किया है।

विराट पर 24 लाख रुपये और इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग-11 के अन्य खिलाड़ियों पर छह-छह लाख रुपये या मैच की 25 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद जुर्माना लगा था। टीम की दूसरी गलती के कारण इस बार बड़ा जुर्माना लगा है। अब अगर टीम ने एक बार फिर ये गलती की तो कप्तान पर एक या उससे ज्यादा मैचों का प्रतिबंध भी लग सकता है। ऐसे में विराट आगामी मैच में कप्तानी करते हैं तो उन्हें संभलकर रहना होगा, नहीं तो बड़ी सजा मिल सकती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH