उन्नाव। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब प्रदेश में माफिया और अपराधियों का तंत्र पूरी तरह से टूट चुका है। अब माफिया जुर्रत नहीं कर सकते कि वे सड़कों पर तनकर चलें। उन्होंने कहा कि कोई सड़क खाली कराने की हिम्मत नहीं कर सकता।
योगी ने कहा कि अपराधी में अब हिम्मत नहीं है कि वह तन कर चल सके। 2017 से पहले यूपी में भय और आतंक का माहौल था, लेकिन अब पिछले 6 साल में प्रदेश का माहौल बदल चुका है। उन्होंने कहा कि अब यहां कोई सड़क खाली कराने का दुस्साहस नहीं कर सकता है। क्योंकि अपराधी को मालूम है कि खाली सड़क पर पता नहीं क्या हो जाए। उन्होंने कहा कि माफिया और अपराधी पहले थानों को अपने इशारे पर चलाते थे और अब गले में तख्तियां टांगकर अपनी जान की भीख मांगते हैं।
वहीं इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब अमरोहा गुंडे, बदमाश, अपराधी और उपद्रवों की नहीं, महोत्सव की भूमि बन चुकी है। आपने ढोलक बजाकर अपनी प्राचीन कला को ऊंचाई दी है तो हमने भी ढोलक बजाकर माफिया को रसातल में पहुंचाया है। ऐसा तब संभव हो सका है, जब डबल इंजन की ताकत के साथ विकास और कानून व्यवस्था के कार्यो को आगे बढ़ाया जा रहा है।




