Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, बताई हैरान करने वाली वजह

लखनऊ। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है उसकी पहचान कानपुर के आमीन के रूप में हुई है। दरअसल, यह काण्ड आमीन ने अपनी गर्लफ्रेंड के बाप को फंसाने के लिए किया था।

आमीन ने गर्लफ्रेंड के पिता का मोबाइल चुराकर UP-112 नंबर पर वॉट्सएप करके CM योगी को मारने की धमकी दी थी। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी आमीन ने बताया कि गर्लफ्रेंड का पिता उसे पसंद नहीं करता, इसलिए उसे फंसाने के लिए ये सब किया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद लखनऊ में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि धमकी ‘डायल 112’ (आपातकालीन सेवाओं का नंबर) पर वॉट्सएप संदेश के माध्यम से प्राप्त हुई थी, धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा।

धमकी मिलने के बाद ‘डायल 112’ के ऑपरेशन कमांडर ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मामला दर्ज कराया। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH