वाराणसी। वाराणसी के डीएवी इंटर कॉलेज परिसर में बदमाशों ने क्रिकेट कोच राम लाल यादव उर्फ दादा को गोली मार दी। गोली उनके पेट में लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर है। सुबह-सुबह वारदात से हड़कंप मच गया है।
खबरों के मुताबिक, वह सुबह कॉलेज कैंपस पहुंचे, तभी दो नकाबपोश लोगों ने उनके पेट में गोली मार दी। हमलावर हथियार लहराते हुए कॉलेज गेट से फरार हो गए। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अपराधियों की पहचान का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, मामले की जांच की जा रही है और हमें अभी तक घटना के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है। घटना के वक्त वहां कई लोग थे जो मॉर्निग वॉक के लिए आए थे। उनसे पूछताछ की जा रही है।