Top NewsUttar Pradesh

सही और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश: सीएम योगी

मुरादाबाद/प्रतापगढ़/जौनपुर/वाराणसी। नगर निकायों में कमल खिलाने और भाजपा का बोर्ड बनवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धुआंधार प्रचार जारी है। चुनाव प्रचार के छठवें दिन सोमवार को काफी विपरीत मौसम में भी योगी आदित्यनाथ ने चार रैलियां कर कमल खिलाने का आह्वान किया। प्रतिकूल मौसम में भी अपने प्रत्याशियों का हाथ थामकर योगी ने फिर हर किसी का दिल जीत लिया। एक तरफ जहां उन्होंने विकास पर फोकस किया, वहीं विपक्षी दलों पर भी हमलावर रहे। स्थानीय मुद्दों से लेकर राष्ट्रीय फलक पर बढ़ रहे यूपी की चर्चा की। आम जनमानस ने हर रैली में ‘योगी बाबा’ को सिर आंखों पर बिठाकर रखा और शहरों में भी भाजपा सरकार बनवाने का वायदा किया।

विकास पर फोकस कर लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनायाः सीएम

मुरादाबाद में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौसम बिगड़ा और परिस्थितियां विपरीत थीं, लेकिन मुरादाबाद के लोगों का स्नेह यहां खींच ले आया। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने तुष्टिकरण नहीं, विकास पर फोकस कर लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाया है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर बढ़ रही है। मुरादाबाद के शिल्पी पद्मश्री दिलशाद हुसैन को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। उनके हाथ की बनी कलाकृति को प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी के चांसलर को भेंट किया। मुरादाबाद का पीतल कारोबार मंदी के दौर से गुजर रहा था। कारीगर पलायन कर रहे थे पर अब यहां का पीतल कारोबार वैभव को प्राप्त कर रहा है। उसकी वैश्विक पहचान बढ़ी है। उसका निर्यात बढ़ा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी जो 60 साल में नहीं कर पाए। मोदी सरकार ने उसे 9 साल में पूरा करके दिखाया है। कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी किसी की बपौती नहीं है। अब यूपी में कोई माफिया राज नहीं है। कोई रंगदारी, फिरौती नहीं मांग रहा है। प्रदेश में आम आदमी सुरक्षित है। गुंडे-माफिया-पट्टी लटकाकर चल रहे हैं।

भाई-बहन और बुआ-बबुआ ने प्रतापगढ़ की धार को किया कुंद: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में भी अपनी बातें रखीं। उन्होंने कहा कि आंवले के जरिये लोगों की सेहत सुधारने वाले प्रतापगढ़ को भाई-बहन की जोड़ी और बुआ-बबुआ की पार्टियों ने यहां की पूरी धार को कुंद कर दिया था, जिससे आंवले की खेती बंद हो गयी। आंवला फिर से ओडीओपी का हिस्सा बना है। यहां की पहचान ऑटो ट्रेक्टर लिमिटेड (एटीएल) को बंद कर दिया। प्रतापगढ़ के बारे में कहा जाता था कि ना सौ पढ़ा, ना एक प्रतापगढ़ा यानी 100 पढ़े लिखों पर एक प्रतापगढ़ का व्यक्ति भारी पड़ता था, लेकिन उसकी पहचान को खत्म किया गया। यहां फिरौती व वसूली की जाने लगी थी, रंगदारी का धंधा शुरू हो गया था, व्यापारी परेशान थे तो बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। नौजवान जिनको स्कूल जाना चाहिये था, उनके हाथों में तमंचे पकड़ाए जाने लगे। कांग्रेस, सपा, बसपा ने कुछ इस तरह प्रदेश को बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सीएम ने कहा कि राम वन गमन पथ अयोध्या से प्रतापगढ़ होते हुए चित्रकूट के लिए जा रहा है। इसे फोरलेन के रूप में बनाने की कार्रवाई सरकार कर रही है। गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक पहुंच रहा है। यहां के बाईपास के विस्तार को स्वीकृति दे दी गई है। आज प्रतापगढ़ का अपना मेडिकल कॉलेज है।

सही और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ

जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सही और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के नौजवानों के सामने पहचान का संकट नहीं है। आज हमारे युवाओं के हाथ में तमंचा नहीं, बल्कि टैबलेट है। युवाओं के टैलेंट को टेक्नोलॉजी और ट्रेनिंग के साथ जोड़ करके उनके भविष्य को उज्ज्वल बना रहे हैं। अब यूपी के विकास पर कोई प्रश्नचिह्न नहीं खड़ा कर सकता। दुनिया भारत की तरफ और भारत उत्तर प्रदेश की तरफ उम्मीद की निगाह से देख रहा है।सीएम योगी ने कहा कि भाई-बहन की पार्टी और बुआ-बबुआ की पार्टियों ने जौनपुर को बर्बाद करके रख दिया था। इस वजह से जौनपुर के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। यहां की इमरती की मिठास को कड़वाहट में बदल दिया था। गोमती के जल को प्रदूषित करने का काम किया था। यहां के इत्र की खूशबू को बदबू में बदलकर रख दिया था। उन्होंने भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि डबल इंजन के साथ अगर तीसरा इंजन जुड़ जाए तो फिर सोने पर सुहागा हो जाएगा। सीएम ने जौनपुर में हुए विकास कार्यों को भी गिनाया।

वाराणसी में जीत सुनिश्चित, इसमें संदेह नहीं : सीएम 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी में कहा कि भाजपा की विजय पक्की है। इसमें किसी को जरा भी संदेह नहीं है। वाराणसी के मेयर पद प्रत्याशी अशोक तिवारी पर बाबा विश्वनाथ और प्रधानमंत्री का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि बीते 9 साल में काशी के साथ साथ पूरा देश बदल चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के पीएम मोदी के विजन को ही हमने मिशन मानकर यूपी में काम किया है। काशी में नगरीय सुविधाओं का विस्तार करते हुए हमने नगर निगम का विस्तार किया है। काशी और उत्तरप्रदेश वासियों का सौभाग्य है कि खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारा प्रतिनिधित्व करते हैं। काशी अपने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए दुनिया में अपना प्रभाव बना रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सशक्त छवि बनी है। पिछले नौ साल में देश मे विश्वास का माहौल बना है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। आज काशी में कूड़े के ढेर नहीं हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH