लखनऊ। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्यारों का एसआईटी लाई डिटेक्टर टेस्ट और नार्को टेस्ट करवाएगी। एसआईटी ने कई सवालों के जवाब न मिलने के बाद ये कवायद शुरू की है। ऐसे में कहा जा रहा है कि लाई डिटेक्टर टेस्ट के बाद ना सिर्फ हत्याकांड का सच सामने आएगा बल्कि बड़ी साजिश से भी पर्दा उठ सकता है।
अतीक और अशरफ की हत्या कॉल्विन हॉस्पिटल में 15 अप्रैल की रात पुलिस की मौजूदगी में हुई थी। तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मौके से ही शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या को गिरफ्तार किया था। मुकदमे की विवेचना के लिए एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्र की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है। शूटरों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की गई थी, जिसमें पता लगा था कि सनी सिंह को दिल्ली के गैंगस्टर गोगी ने तुर्की की जिगाना पिस्टल रखने के लिए दी थी। लेकिन सनी असलहा लेकर अपने घर भाग आया था।
पूछताछ में शूटरों ने खुद का नाम कमाने के लिए अतीक और अशरफ की हत्या की बात भी कबूली थी। हालांकि कई सवालों का सही जवाब पुलिस को अभी भी नहीं मिल पाया है। यहां ये बताना जरूरी है कि लाई डिटेक्टर टेस्ट की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।