Entertainment

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने उज्जैन में महाकाल के किए दर्शन, भस्म आरती में हुईं शामिल

भोपाल। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सारा अली खान ने बुधवार सुबह मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती में शामिल हुईं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस उनकी सादगी के भी मुरीद हो गए हैं।

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी संजय गुरु ने कहा कि गर्भगृह में मत्था टेकने के बाद सारा ने नंदी बाबा की पूजा में भी हिस्सा लिया। वह आज सुबह इंदौर होते हुए उज्जैन पहुंची। एक्ट्रेस ने तीर्थकोट कुंड में भी पूजा की। सारा ने मंदिर में अपनी अपकमिंग फिल्म जरा हटके, जरा बचके के लिए प्रार्थना की।

विक्की और सारा की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को रिलीज होगी। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है।फिल्म में रोमांस भी है, कॉमेडी भी है, ड्रामा भी है और कुछ नोंक-झोंक भी है। जो दर्शकों को खुद से जोड़े रखेगी।इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH