Top NewsUttar Pradesh

प्रयागराज: गंगा नदी में नहाने के दौरान RAF जवान समेत 4 डूबे, तीन के शव बरामद

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां गंगा नदी में नहाने के दौरान चार लोग डूब गए। इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक की तलाश जारी है।

सहायक पुलिस आयुक्त राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरएएफ के जवान उमेश कुमार यादव (40), अपने बेटे विवेक राज (11), बेटी दीपशिखा (7) और पड़ोसी अभय सिंह के बेटे अभिनव (9) के साथ बुधवार सुबह गंगा में स्नान करने पहुंचे थे।

एसीपी के मुताबिक, स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से चारों नदी में डूब गए। उन्होंने बताया कि उमेश, विवेक और अभिनव के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दीपशिखा का पता लगाया जा रहा है।

एसीपी के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और जल पुलिस के गोताखोर दीपशिखा की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उमेश बिहार के लखीसराय के मूल निवासी थे और यहां फाफामऊ में रहते थे।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH