City NewsRegional

मुंबई में जय श्री राम का नारा लगाने पर चार छात्र स्कूल से सस्पेंड, MNS ने जताया विरोध

मुंबई। मुंबई के नवी मुंबई इलाके से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां के एक ने स्कूल ने 4 छात्रों को इसलिए सस्पेंड कर दिया क्योंकि उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए थे। अब इसे लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने विरोध जताया है। MNS का कहना है कि कहा अगर बच्चों का निलंबन वापस नहीं लिया गया तो स्कूल में तोड़फोड़ की जाएगी, साथ ही MNS ने स्कूल के सामने आंदोलन भी किया। MNS कार्यकर्ताओं ने स्कूल की PRINCIPAL के सामने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए।

घटनाक्रम के अनुसार नवी मुंबई के वाशी के सेंट लॉरेंस स्कूल में कल मंगलवार दोपहर को 7-8 छात्र बाथरूम में जय श्रीराम का घोष कर रहे थे, जिसके चलते स्कूल प्रशासन ने चार छात्रों को सस्पेंड कर दिया। स्कूल की प्रिंसिपल सायरा कनेडी ने बताया बच्चे अचानक चिल्लाए जो कि अनुशासन नही है। ये बात छात्र के माता पिता को बताई गई। 4 छात्र थे जो चिल्लाते-चिल्लाते वॉश रूम में गए। उन छात्र को निलंबित किया है, न की स्कूल से निकाला है। स्कूल की गरिमा को बनाए रखने के लिए कार्रवाई की है।

वही दूसरी ओर MNS ने कहा “जय श्री राम” के नारे लगाने के बाद 6 छात्रों को स्कूल से निकाल दिया गया . ये नारे लगाने वाले छात्र 10 वीं कक्षा के छात्र हैं। छात्रों को वापस नहीं लेने पर स्कूल में तोड़फोड़ की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH