Entertainment

‘द कपिल शर्मा शो’ के एक्टर ने फेसबुक लाइव पर आकर आत्महत्या की कोशिश की

मुंबई। कपिल शर्मा के साथ ‘कॉमेडी सर्कस के अजूबे’ में काम कर चुके अभिनेता-कॅमीडियन तीर्थानंद राव ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी जान देने की कोशिश की है।

तीर्थानंद राव ने एक बार फिर जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की। उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इसे लाइव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी वर्तमान स्थिति के लिए एक महिला जिम्मेदार है। उन्होंने लाइव सत्र के दौरान दावा किया कि वह उक्त महिला के साथ लिव-इन में थे, लेकिन उसने उन्हें भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल किया। उन्होंने यह भी दावा किया कि महिला ने उनसे जबरन पैसे लिए और उन्हें कर्ज में धकेल दिया।

उन्होंने लाइव वीडियो में कहा: मैं इस महिला की वजह से 3-4 लाख रुपये के कर्ज में हूं। मैं उसे पिछले साल अक्टूबर से जानता हूं। उसने भायंदर (मुंबई में एक पश्चिमी उपनगर) में मेरे खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की थी और मुझे पता भी नहीं था कि किस वजह से। फिर वह भी मुझे फोन करती और कहती कि वह मिलना चाहती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH