NationalTop News

महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर, शिंदे सरकार में शामिल होंगे अजित पवार, बन सकते हैं डिप्टी सीएम

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अजित पवार महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में शामिल होंगे और उनके 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। अजित पवार के पास एनसीपी के 53 में से 30 विधायकों का समर्थन बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। इसके साथ ही खबर आ रही है कि छगन भुजबल को भी मंत्री बनाया जा सकता है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी राजभवन पहुंच चुके हैं। इंतजार किया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस कब पहुंचते हैं।

बताया जाता है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख के रूप में काम करने का अवसर नहीं दिए जाने के बाद अजित असंतुष्ट हैं. आज अजीत पवार के घर हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले भी शामिल हुईं। हालांकि, सुले बैठक छोड़कर चली गईं। रविवार सुबह एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पुणे में मौजूद शरद पवार से फोन पर बातचीत की।

उधर, एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि 6 जुलाई की बैठक होनी वाली है। इसी बैठक में अजित पवार के मांगों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अजित पवार संगठन में जिम्मेदारी चाहते हैं और उनकी मांग में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने पुणे में कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि उन्होंने विधायकों की बैठक क्यों बुलाई है। चूंकि वह विधानमंडल गुट के नेता हैं, इसलिए वह बैठक बुला सकते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH