Entertainment

इस दिन रिलीज होगा शाहरुख की ‘जवान’ का ट्रेलर, सामने आई डेट

मुंबई। पठान के बाद शाहरुख खान के फैंस उन्हें फिर से बड़े परदे पर देखने को बेकरार हैं। शाहरुख़ के फैंस को अब ये मौक़ा तभी मिलेगा जब उनकी फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच ‘जवान’ के ट्रेलर लांच की डेट सामने आ गई है।

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर ‘मिशन इंपॉसिबल’ फिल्म जब थियेटर में रिलीज होगी उसी के बीच में रिलीज किया जाएगा। ‘मिशन इंपॉसिबल’ फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों रिलीज होगी। इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान जो अपनी फिल्म ‘पठान’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं, एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

इससे पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। जिसमें शाहरुख के मुंह पर पट्टी और खून नजर आ रहा था। 7 सितंबर 2023 को फिल्म रिलीज करने पर मेकर्स को काफी फायदा मिलेगा। बता दें इस दिन जन्माष्टमी भी है और छूट्टी भी इसलिए बॉक्स ऑफिस पर फायदा मिल सकता है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH