National

मणिपुर: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा- हिंसा रोकने के लिए आपने क्या किया

इंफाल। सुप्रीम कोर्ट ने आज सोमवार को मणिपुर हिंसा मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने सरकार से तीन मुख्य बिंदुओं को लेकर जवाब मांगा। कोर्ट ने राज्य में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हो रही हिंसा को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी। इसके अलावा सर्वोच्च न्यायालय ने बेघर और हिंसा प्रभावित लोगों को दोबारा बसाने, सुरक्षाबलों की तैनाती और कानून व्यवस्था की जानकारी भी मांगी।

मणिपुर हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर जनहित याचिका का केंद्र और मणिपुर सरकार ने जवाब दिया है। सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राज्य में स्थिति में धीरे-धीरे सुधर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 10 जुलाई तय की है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH