भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नशे में धुत शख्स ने सीढ़ियों पर बैठे एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया। आरोपी युवक का नाम प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि आरोपी युवक एमपी के सीधी जिले के बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज हो गया है।
बता दें कि मंगलवार को सोशल मीडियो पर प्रवेश शुक्ला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि यहां नशे में धुत्त एक शख्स ने सीढ़ियों पर बैठे एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया। वहीं आदिवासी पर सरेआम पेशाब करते हुए युवक का वीडियो सामने आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले पर संज्ञान लिया है।
शिवराज सिंह चौहान ने अपराधी को किसी कीमत पर न छोड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। अपराधी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की कार्रवाई करेंगे। वहीं बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने प्रवेश शुक्ला के बीजेपी से जुड़े होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रवेश शुक्ला से कोई संबंध नहीं है।