Entertainment

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का प्रिव्यू रिलीज, फैंस बोले- फिल्म तो ब्लॉकबस्टर होगी

मुंबई। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का प्रिव्यू यू ट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। अब इस प्रीव्यू को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ ने प्रिव्यू देखकर ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर करार दिया है।

प्रीव्यू की शुरुआत शाहरुख खान की आवाज आती है जिसमें वे कहते हैं, ‘मैं कौन हूं कौन नहीं, पता नहीं, मां को किया वादा हूं। या अधूरा एक इरादा। मैं अच्छा हूं। बुरा हूं। पुण्य हूं या पाप हूं ये खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आप हूं। रेडी। नाम तो सुना होगा।” प्रीव्यू में विजय सेतुपति, नयनतारा और दीपिका पादुकोण भी एक्शन सीक्वेंस करती नजर आ रही हैं।

आपको बता दें कि दीपिका का फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस कर रही हैं। इस प्रीव्यू में शाहरुख खान को अलग-अलग लुक में देखने को मिल रहा है। दूसरी तरफ दमदार एक्शन सीन्स की झलक, शानदार गाने और रेट्रो ट्रैक “बेकरार करके” पर शाहरुख का जबरदस्त प्रदर्शन फिल्म के कमाल का होने का वादा करता है।

प्रीव्यू से पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। जिसमें शाहरुख के मुंह पर पट्टी और खून नजर आ रहा था। 7 सितंबर 2023 को फिल्म रिलीज करने पर मेकर्स को काफी फायदा मिलेगा। बता दें इस दिन जन्माष्टमी भी है और छूट्टी भी इसलिए बॉक्स ऑफिस पर फायदा मिल सकता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH