प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर टेंपो और टैंकर की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। जेठवारा इलाके के विक्रमपुर चौराहे में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है टेम्पो प्रतापगढ़ की ओर सवारी भरकर जा रहा था जबकि मोहनगंज की ओर से टैंकर आ रहा था। इसके बाद तेज रफ़्तार टैंकर ने टेम्पो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी टेम्पो सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को दो लाख एवं गंभीर घायलों को पचास हज़ार दिए जाएंगे. सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.