City NewsTop NewsUttar Pradesh

बाराबंकी में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, कोच के शीशे टूटे

बाराबंकी| उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सफेदाबाद स्टेशन से गुजर रही वंदे भारत ट्रेन पर अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाराबंकी में सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास सुबह 9:25 बजे के आसपास अराजक तत्व ने ट्रेन पर पत्थर चलाया, पथराव से कोच का शीशा टूट गया। ट्रेन जब लखनऊ पहुंची तब रेलवे सुरक्षा बल की एस्कोर्ट टीम ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि अराजक तत्वों द्वारा पत्थर चलाने से कोच नंबर सी-2 के सीट नंबर 3 और 4 के पास वाली खिड़की का शीशा टूटा गया। ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से अराजक तत्वों की तलाश की जा रही है।

बता दें कि गोरखपुर से लखनऊ आने-जाने के दौरान वंदे भारत ट्रेन पर चौथी बार पत्थरबाजी हुई है। हालांकि बाराबंकी में यह पहली घटना है जब अराजक तत्वों ने वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर चलाएं हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH