नई दिल्ली। दिल्ली के एम्स में सोमवार को भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंचे राहत कर्मी आग को काबू पाने में जुटे हुए हैं। बताया गया है कि आग एंडोस्कोपी रूम में आग लगी है।
इसी बीच सूचना मिलते ही दमकल विभग के फायर फाइटर आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गए। दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि 6 से अधिक फायर फाइटर भेजे गए। एम्स की बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर आग और धुएं का गुबार देखा गया। इस दौरान पूरा एरिया खाली करा लिया गया। समाचार मिलने तक आग बुझाने की मशक्कत में फायरकर्मी लगे हुए थे।
फायर फाइटर ने एम्स में लगी आग पर काबू पा लिया है। इसी बीच एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।