EntertainmentSports

क्रिकेटर सरफराज खान ने कश्मीरी गर्ल रोमाना जहूर से गुपचुप रचाई शादी

नई दिल्ली। भारतीय घरेलू टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी सरफराज खान ने हाल ही में कश्मीरी गर्ल रोमाना जहूर से शादी कर ली। सरफराज खान ने बेहद की सादगी भरे अंदाज में निकाह किया। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के पशपोरा गांव में उनका निकाह हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में रोमाना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक वीडियो में सरफराज अपनी बेगम का घूंघट उठा रहे हैं। वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

सरफराज खान ने एक स्थानीय पोर्टल के साथ बातचीत में कहा कि कश्मीर में शादी करना किस्मत में था। अगर अल्लाह की मर्जी हुई तो मैं एक दिन भारत के लिए जरूर खेलूंगा। सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार खेल का प्रदर्शन का प्रदर्शन कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में उनके रन बनाने का औसत 90 के ऊपर रहा है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है।

सरफराज खान इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। हालांकि उनका पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। दिल्ली के अलावा वह पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेल चुके हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH