City NewsRegional

बेंगलुरु में प्लेटफॉर्म पर खड़ी उद्यान एक्सप्रेस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

बेंगलुरु। बेंगलुरु में संगोल्ली रायन्ना स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगी गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रेन में आग लगने की घटना पर दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने बताया कि, संगोल्ली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उद्यान एक्सप्रेस में आग लग गई। यह घटना यात्रियों के ट्रेन से उतरने के 2 घंटे बाद हुई। कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। दमकल विभाग की टीम और विशेषज्ञ मौके पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चलने वाली उद्दान एक्सप्रेस शनिवार को सुबह 5.45 बजे संगोल्ली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंची थी। करीब 7.10 बजे ट्रेन के कोच B-1 और B-2 में धुआं उठने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इस के बाद फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। ट्रेन में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH