City NewsRegional

बिहार पत्रकार हत्याकांड मामले में 4 गिरफ्तार, पिता बोले- 3-4 दिन पहले मांगी थी पुलिस से सुरक्षा

पटना। बिहार के अररिया में पत्रकार विमल यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पत्रकार के परिवार की ओर से 8 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड के 2 आरोपी पहले से ही जेल में बंद है। बाकी 4 आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

वहीं इस मामले में मृतक पत्रकार के पिता ने बताया कि विमल ने 3-4 दिन पहले पुलिस को बताया था कि उसकी जान को खतरा है और उसने सुरक्षा की भी मांग की थी। अगर 2020 वाले मामले में अपराधियों को सजा मिल जाती तो यह घटना नहीं होती।

उधर पूर्णिया के आईजी सुरेश चौधरी शुक्रवार रात रानीगंज पहुंचे। जहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसके लिए 4 टीमें गठित की गई है। इस प्रकार की घटना ना हो इसलिए हम लोग इस मामले में सख्त कार्रवाई कर रहे हैं।

बता दें कि 18 अगस्त को सुबह 5 बजे रानीगंज थाना क्षेत्र में वार्ड संख्या 5 निवासी पत्रकार विमल यादव को घर के बाहर बुलाकर बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। 2019 में पत्रकार के छोटे भाई की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। पत्रकार को भी कुछ दिन से हत्या की धमकी मिल रही थी। उल्लेखनीय है कि विमल यादव अपने भाई की मौत के मामले में एकमात्र गवाह थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH