नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली और पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बीच तुलना की है।
शोएब अख्तर ने विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की उंचाईयों पर पहुंच गए हैं। वह लगातार खूब रन बना रहे हैं। मेरा मानना है कि विराट कोहली तकरीबन अगले 6 सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट जरूर खेलेंगे। साथ ही शोएब अख्तर ने कहा कि मैं चाहता हूं विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का रिकार्ड तोड़े। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि जिस तरह विराट कोहली खेल रहे हैं, वह जरूर सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकार्ड तोड़ देंगे।
गौरतलब है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 सितंबर को आमने-सामने होगी। वहीं, इसके बाद भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना वर्ल्ड कप में होगा। वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होना है।